ऑटो सेक्टर बुरे दौर से गुजर रहा है। इसके चलते अब ऑटोमोबाइल डीलर्स वित्तीय मदद मांग रहे हैं। उन्होंने कार निर्माताओं और सरकार से मौजूदा स्थिति को देखते हुए वित्तीय मदद मांगी है। बता दें कि ऑटो सेक्टर मंदी की मार तो झेल ही रहा है साथ ही अभी डीलर्स के पास काफी बीएस4 स्टॉक भी बना हुआ है। ऐसे में डीलर्स को कर्मचारियों और बिक्री के लिए आधारभूत सेवाओएं को बनाए रखने के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, कयोंकि देशभर में इस समय लॉकडाउन चल रहा है।
फाइनेंशियल सपोर्ट का भी एलान
वाहन डीलरों के संगठन फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के अध्यक्ष आशीष हर्षराज काले का कहना है कि वे इस मुश्किल वक्त में व्यापार को सामान्य स्थिति में बरकरार रखने के लिए ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स (OEMs) का सपोर्ट कर रहे हैं। काले ने कहा कि ऐसे समय में OEMs ने ध्यान रखा है और हमारा बकाया वापस किया है। अभी हमें कुछ एडवांस ऑर्डर्स भी मिले हैं। वहीं फाइनेंशियल सपोर्ट भी करने का भी एलान किया है। उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले समय में हमारी मदद की जाएगी। डीलरशिप में कर्मचारियों को बनाए रखने और रखरखाव के लिए यह मदद बहुत जरूरी है।
Leave a Reply