नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की जानी-मानी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki जल्द ही अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी Vitara Brezza को नए अवतार में लेकर आ रही है। अगर आप इस एसयूवी को खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो थोड़ा और इंतजार कर लीजिए, क्योंकि इस एसयूवी को 2020 ऑटो एक्स्पो में पेश किया जाएगा। फिलहाल हम आपको यहां बता रहे हैं कि यह कॉम्पैक्ट एसयूवी किन फीचर्स और स्पेशिफिकेशन से लैस होकर आती है।
अब मारुति सुजुकी अपनी इस लोकप्रिय कार Vitara Brezza को नए बीएस-6 पेट्रोल इंजन के साथ लाएगी। बताया जा रहा है कि नई ब्रेजा में इंजन के साथ-साथ कई अन्य बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं। कार में मिलने वाले नए फीचर्स और स्पेशिफिकेशन की अधिक जानकारी इसकी लॉन्चिंग के समय ही पता चलेगी।
फिलहाल मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा के फीचर्स और स्पेशिफिकेशन कुछ प्रकार हैं…
पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Maruti Suzuki Vitara Brezza में फिलहाल 1248cc का 4 सिलेंडर वाला डीजल इंजन आता है जो कि 4000 र Rpm पर 66 kw की पावर और 1750 Rpm पर 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। गियरबॉक्स की बात की जाए तो इस कॉम्पैक्ट एसयूवी का इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प में है। यह कार माइलेज के मामले में भी काफी शानदार है और यह प्रति लीटर डीजल में 24.3km का माइलेज दे सकती है। डाइमेंशन के मामले में Vitara Brezza की लंबाई 3995 mm, चौड़ाई 1790 mm, ऊंचाई 2500 mm, बूटस्पेस 328 लीटर, सीटिंग कैपेसिटी 5 सीटर और फ्यूल टैंक 48 लीटर का दिया गया है। कीमत के मामले में Maruti Suzuki Vitara Brezza की शुरुआती कीमत 7,62,742 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है।
Leave a Reply