FREE DELIVERY FOR PREPAID ORDER AND EASY RETURNS

Cart

No products in the cart.

महंगा हुआ बुलेट 350 का सिंगल चैनल एबीएस मॉडल, अब शुरुआती कीमत 1.15 लाख रुपए हुई

Royal Enfield
  • कंपनी ने किक स्टार्ट की कीमत 2754 रु. और इलेक्ट्रिक स्टार्ट की कीमत 3673 रु. तक बढ़ाई
  • एनफील्ड ने डुअल चैनल एबीएस मॉडल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है

ऑटो डेस्क. अगस्त में सस्ते मॉडल के तौर पर लॉन्च हुई रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 के सिंगल चैनल एबीएस वैरिएंट अब 3673 रुपए तक महंगे हो गए हैं। कंपनी ने 1.12 लाख रुपए एक्स-शोरूम कीमत वाली बुलेट 350 (किक स्टार्ट) की कीमत में 2754 रुपए और 1.26 लाख रुपए कीमत वाली बुलेट 350 (इलेक्ट्रिक स्टार्ट) की कीमत में 3673 रुपए की बढ़ोतरी कर दी है। बढ़ोतरी के बाद अब ग्राहक को सबसे सस्ता मॉडल खरीदने के लिए 1.14 लाख रुपए और इलेक्ट्रिक स्टार्ट वाले मॉडल को खरीदने के लिए 1.30 लाख रुपए तक खर्च करने होंगे। इनके डुअल चैनल एबीएस वाले मॉडल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

बुलेट 350 (सिंगल चैनल एबीएस): वैरिएंट वाइस कीमत

  • इनके डुअल चैनल एबीएस से लैस मॉडल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। डुअल चैनल एबीएस वाली बुलेट 350 (किक स्टार्ट) की एक्स- शोरूम कीमत 1,21,380 रुपए और इलेक्ट्रिक स्टार्ट मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 1,35,613 रुपए है।
    • रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 में 346 सीसी का एयर कूल्ड इंजन है। 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस यह इंजन 5250 आरपीएम पर 19.8 बीएचपी और 4000 आरपीएम पर 28 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
    • कुछ दिन पहले टेस्टिंग के दौरान नेक्स्ट जनरेशन रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल को स्पॉट किया गया। उम्मीद की जा रही है कि इसे 2020 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं नए एमिशन स्टैंडर्ड को देखते हुए इसमें नया बीएस6 इंजन मिल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

+ 58 = 59

× How can I help you?