एमजी मोटर इंडिया इन दिनों हेक्टर एसयूवी के 6-सीटर वर्जन पर काम कर रही है। हाल ही में इस कार को एमजी मोटर की फैक्ट्री में देखा गया है। इसके बाहरी डिजाइन और केबिन में कई बदलाव हुए हैं। कंपनी इसे हेक्टर नाम से उतारेगी या फिर इस मामले में टाटा मोटर्स वाली रणनीति अपनाएगी, इसके बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। टाटा मोटर्स अपनी हैरियर एसयूवी के 7-सीटर वर्जन को ग्रेविटास नाम से पेश करेगी।
cardekho.com के मुताबिक, कैमरे में कैद हुई 6-सीटर हेक्टर की फोटोज में कई बदलाव दिखाई दिए हैं। इसकी फ्रंट ग्रिल और बंपर को नए सिरे से डिजाइन किया गया है। पीछे की तरफ ध्यान दें तो यहां टेललैंप में क्लियर लैंस का इस्तेमाल हुआ है, जो इसे पहले से ज्यादा दमदार बनाते हैं। कार का पीछे वाला बंपर भी नया है। इस में नए रिफ्लेक्टर भी शामिल किए गए हैं। आपको बता दें कि एमजी हेक्टर को चीन में बाउजुन 530 नाम से जाना जाता है। हाल ही में कंपनी ने चीन में इसका फेसलिफ्ट अवतार लॉन्च किया है, यह भारतीय मॉडल से 40 मिलीमीटर ज्यादा लंबी है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि ये सब बदलाव कंपनी की अपकमिंग हेक्टर 6-सीटर में देखने को मिल सकते हैं।
Leave a Reply