Honda अपनी पॉप्युलर सिडैन कार City को जल्द बीएस6 पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च करने वाला है। लॉन्चिंग से पहले BS6 Honda City की कीमत लीक हो गई है।
न्यूज 24 ब्यूरो, नई दिल्ली (22 नवंबर): होंडा (Honda) अपनी पॉप्युलर सिडैन कार City को जल्द बीएस6 पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च करने वाली है। लॉन्चिंग से पहले BS6 Honda City की कीमत लीक हो गई है। लीक डॉक्युमेंट के अनुसार, इसकी कीमत 10.22 लाख से 14.68 लाख रुपये होगी। इसका मतलब है कि बीएस4 मॉडल के मुकाबले बीएस6 होंडा सिटी की कीमत 10-15 हजार रुपये तक ज्यादा होगी। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि देश भर में कंपनी के डीलर 21-30 हजार रुपये टोकन में बीएस6 होंडा सिटी (Honda city) की बुकिंग कर रहे हैं। कई डीलरों ने 15 दिन में इसकी डिलिवरी देने का दावा भी किया है। इससे माना जा रहा है कंपनी जल्द ही बीएस6 सिटी को लॉन्च कर सकती है।
बीएस6 होंडा सिटी के बेस वेरियंट SV मैन्युअल गियरबॉक्स की कीमत सबसे कम बढ़ी है, जबकि अन्य वेरियंट की कीमत में एक बराबर इजाफा हुआ है। नीचे देखें बीएस6 और बीएस4 होंडा सिटी की कीमत और उनमें अंतर। यहां दी गई कीमतें एक्स शोरूम मुंबई की हैं।
इंजन
होंडा सिटी में मिलने वाला बीएस6 कम्प्लायंट 1.5-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन 119PS की पावर जेनरेट करता है, जो बीएस4 कम्प्लायंट यूनिट के बराबर है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल और सीवीटी गियरबॉक्स के विकल्प मौजूद हैं। कंपनी जल्द 1.5-लीटर i-DTEC डीजल मोटर को भी BS6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप अपडेट करेगी।
नई जेनरेशन होंडा सिटी भी ला रही कंपनी
होंडा नई-जेनरेशन सिटी् भी लाने की तैयारी में है। इसका ग्लोबल डेब्यू 25 नवंबर को बैंकॉक में होगा। कंपनी नेक्स्ट-जेनरेशन सिटी की टेस्टिंग कर रही है। लीक तस्वीरों से साफ हुआ है कि मौजूदा मॉडल के मुकाबले नई जेनरेशन होंडा सिटी की डिजाइन अलग होगी। बता दें कि बीएस6 होंडा सिटी और नेक्स्ट-जेनरेशन होंडा सिटी अलग-अलग मॉडल हैं। बीएस6 मॉडल वर्तमान जेनरेशन सिटी पर आधारित है।
Leave a Reply