FREE DELIVERY FOR PREPAID ORDER AND EASY RETURNS

Cart

No products in the cart.

OnePlus 7T Pro भारत में 6,000 रुपये हुआ सस्ता, ये है नई कीमत (One plus 7T Pro Reduce Price upto 6000)

चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus ने हाल ही में अपने फ्लैगशिप सीरीज के स्मार्टफोन्स OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro लॉन्च किए हैं. इसके कुछ दिनों के बाद ही कंपनी ने OnePlus 7T Pro की कीमतें कम कर दी हैं.

OnePlus 7T Pro अब भारत में 6,000 रुपये सस्ता हो गया है. वन प्लस की ऑफिशियल वेबसाइट पर नई कीमत देखी जा सकती है. हालांकि अब तक Amazon पर ये कीमत नहीं दिख रही है. चूंकि लॉकडाउन के वजह से अभी सिर्फ ऐमेजॉन से एसेंशियल आइटम्स ही खरीदे जा सकते हैं.

OnePlus 7T Pro अब 47,999 रुपये का हो गया है, ये अब तक कंपनी की वेबसाइट पर 53,999 रुपये में लिस्टेड था. हालांकि OnePlus 7T Pro का ही McLaren एडिशन अब भी 58,999 रुपये का मिल रहा है. 

OnePlus 7T Pro के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच की क्वॉड एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. यहां 90Hz रिफ्रेश रेट है और इसमें ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए हैं.

OnePlus 7T Pro में सेल्फी के लिए पॉप अप कैमरा दिया गया है जो 16 मेगापिक्सल का है. प्राइमरी रियर लेंस 48 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा 16 मेगापिक्सल का है. तीसरा 8 मेगापिक्सल का है जो टेलीफोटो है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

+ 2 = 10

× How can I help you?